LIC भारत की काफी बड़ी बीमा कंपनी है जिसके पास हर आय वर्ग के लोगो के लिए पालिसी है जिसमे आप कोई भी हो आपकी कितनी भी उम्र और इनकम हो उसके हिसाब से आपको काफी ज्यादा पालिसी मिल जाती है जिसमे आप निवेश कर सकते है
तो ऐसी प्रकार की एक पॉलिसी को भारतीय बीमा निगम ने लॉन्च की है जिसमे आपको वहुत ही कम निवेश के आपको काफी अच्छे रूपए आपकी lic पॉलिसी की maturity पर मिलते है
LIC की इस पॉलिसी से मिलेंगे पूरे 60 लाख रूपए, मात्रा 48000 के निवेश पर
LIC की इस पालिसी का नाम लआईसी जीवन उमंग है जिमसे निवेश करने पर कई तरह के फायदे मिलते है जैसे की इस पालिसी में जीवन के बाद भी आपके परिवार को एक निश्चित आय मिलती है इसके साथ जब आपको पालिसी की मैच्योरिटी हो जाती है तो आपको फिर एक वहुत ही बड़ा फण्ड दिया जाता है यह पालिसी पूरी 100 साल तक का जीवन बीमा प्रदान करती है
इस पॉलिसी में आपको और भी बेनिफ्ट्स जैसे की पॉलिसीधारक को उसके परिवार की आय और सुरक्षा की सुविधा भी दी जाती है भारतीय बीमा निगम की इस LIC Jeevan Umang Policy में निवेश करने के लिए और इसके वारे में अधिक जानकारी के लिए इसे अंत तक पढ़े
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी भारतीय बीमा निगम के द्वारा लांच दी गयी एक काफी अच्छी स्कीम है जिसमे अगर आप निवेश करते है तो फिर आपको बाद में काफी अच्छा फण्ड दिया जाता है इस पालिसी में आपको 100 साल तक एक निश्चित रिटर्न और बीमा कवर भी मिलता है इस पालिसी को आप जब तक खरीद सकते है तब तक की आपकी आयु 100 वर्ष नहीं हो जाती है
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी कौन खरीद सकता है
LIC की जीवन उमंग पालिसी को देश का कोई भी नागरिक खरीद सकता है उसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक इसमें कोई भी निवेश कर सकता है इस पालिसी में निवेश करने की जो न्यूनतम राशि है वह 1लाख रूपए है और जो अधिकतम राशि है उसकी कोई सीमा नहीं है
इस पॉलिसी की अच्छी बात तो यह है की इसमें आपको कई बोनोश जैसे की न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर के विकल्प मिलते है इसमें आप जो प्रीमियम का भुगतान करते है आपको उसमे 80c के तहत आयकर टैक्स में छूट भी मिलती है इसके अलावा अगर इस पालिसी के चलते अगर 5 साल के अंदर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो फिर मृत्यु पर बीमित राशि भी दी जाती है
LIC Jeevan Umang Policy Plan
LIC Jeevan Umang Policy के अंतर्गत आपको दो तरह के प्लान मिलते है जिसमे आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते है LIC के इन Plan के वारे में हमने नीचे डिटेल में चर्चा की है जिसे आप पढ़ सकते है
LIC Jeevan Umang Policy First Plan
lic के इस प्लान के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति -55 रूपए की प्रतिदिन बचत करता है तो फिर उसे 1 वर्ष में 48000 रूपए का रिटर्न मिलता है और अगर कोई व्यक्ति जो अभी के समय में 25 वर्ष का है और वह जीवन उमंग प्लान के अंतर्गत अगर वह 6 लाख रूपए का प्लान 30 वर्ष के लिए लेता है तो उसे हर महीने 1638 रुपए का भुगतान करना होगा
और भी जब पॉलिसीधारक 55 वर्ष का होता है तो उसे सालाना 000 रुपए का रिटर्न मिलता है और जब lic पॉलिसी के 100 वर्ष पूरे हो जाते है तो फिर उसको 28 लाख रूपए की राशि दी जाती है
LIC Jeevan Umang Policy Second Plan
LIC के Jeevan Umang Policy के दुसरे प्लान की बात करे तो इसमें अगर कोई बच्चा 3 महीने का है तो फिर वह उसके लिए मासिक 1302 रुपए का प्रेमिचम भरके इस पॉलिसी को खरीद सकता है जिससे इस पालिसी में सालाना 15298 रूपए का निवेश होता है
और फिर जब आपका बच्चा 30 वर्ष का हो जाता है तो फिर उसे हर वर्ष ₹40000 का रिटर्न मिलता है और फिर उन्हें यह रिटर्न 100 वर्षो तक दिया जाता है इसके बाद जो उसकी उम्र 101 वर्ष की हो जाती है तो फिर उसे 60.95 लाख रूपए का एक बड़ा फण्ड दिया जाता है