LIC की धमाका पॉलिसी- 45 रूपए के निवेश से पाए 25 लाख साथ में एक्सीडेंटल बेनेफ़िट्स

आज के समय में वहुत से लोग लम्बे समय में पैसे जोड़ने के लिए lic की पॉलिसी में निवेश करते है जिससे उन्हें एक वहुत ही बड़ा फंड लास्ट में मिल जाता है और उनकी जो छोटी-छोटी बचत होती है वह भी काफी बड़ी हो जाती है lic के ऐसे कई तरह के प्लान आते है जिसमे आप वहुत ही कम पैसे से निवेश की शुरुआत कर सकते है और फिर आपकी जब पालिसी पूरी हो जाती है तो फिर आपकी जो पालिसी थी उसके अनुसार से आपको पैसे दिए जाते है

लेकिन आज के समय में कुछ ऐसे भी लोगो होते है जो lic में निवेश करने से कतराते और उन्हें लगता है की lic में उन्हें वहुत ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं कुछ पालिसी होती है जिनमे आपको वहुत ही कम निवेश करना पड़ता है ऐसी ही lic की तरफ से एक पालिसी आती है जिसका नाम है जीवन आनंद पालिसी जिसमे आपको 45 रूपए प्रतिदिन की बचत पर 25 लाख रूपए मिलते है

LIC की धमाका पॉलिसी

LIC की तरफ से आने वाली जीवन आनंद पालिसी में आपको कई तरह के बेनिफिट्स देखने को मिलते है जो आपको अन्य पालिसी में नहीं मिलते है यह पालिसी एक तरह टर्म पालिसी है जिसमे आपको 4 तरह से राइडर मिलते है जैसे डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं लेकिन इस पालिसी में आपको कोई भी टैक्स में बेनिफ्ट्स नहीं मिलते है परन्तु इसमें अगर पॉलिसीधारक की कोई कारण बस मृत्यु हो जाती हो फिर नोमनी को एक्सीडेंटल बेनिफ्ट्स के रूप में 125 फीसदी डेथ बेनिफ्ट मिलता है

lIC से ऐसे बनाये 45 रूपए के फण्ड से 25 लाख रूपए

अगर कोई व्यक्ति की उम्र 30 साल है वह ₹500000 का सम एश्योर्ड की पॉलिसी को देता है तो उसे हर महीने 1341 रुपए का प्रीमियम देना होगा जो कि प्रतिदिन के हिसाब से 45 रुपए होंगे जिससे अगर वह एक्सपीरियंस को 35 साल तक देता रहता है तो उसकी उसकी लिकLIC पॉलिसी के मैच्योरिटी होने पर 25 लख रुपए दिए जाएंगे जिसमें ₹500000 सम एश्योर्ड होंगे तथा इसमें  8.50 लाख रुपये बोनस के तौर पर और करीब 11.50 लाख रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के तौर पर दिए जाएंगे क्योंकि कुल मिलाकर 25 लाख रुपए होते हैं

LIC देगी मृत्यु पर 125% मृत्यु लाभ

अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसे पॉलिसी में उसने जिसको भी नॉमिनी बनाया होगा उसे 125% मृत्यु लाभ दिया जाएगा लेकिन इस पॉलिसी में आपको किसी भी तरह की टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी

Leave a Comment