LIC की इस पॉलिसी में मिलता है 75 लाख रूपए का फण्ड:- आज के समय में एलआईसी भारत की नंबर 1 बीमा कंपनी है इसके द्वारा कई तरह के पालिसी प्लान है जिसमे वहुत ही कम प्रीमियम भरना होता था लेकिन अभी के समय में LIC ने युवाओ के लिए एक नई योजना लॉन्च की है जिसमे निवेश करने पर काफी अच्छा फायदा लोगो को मिल रहा है
LIC में आपको हर तरह के प्लान मिल जाते है आपकी आगे के हिसाब से आपकी इनकम के हिसाब से उसी में से है यह प्लान जिसमे निवेश करने पर आपको 75 लाख रूपए का फण्ड मिलता है
कौन ले सकता है LIC की ये पॉलिसी मिलेगा 75 लाख रूपए का फंड
भारतीय बीमा निगम के पास हर तरह के वर्ग के लोगो के के लिए अलग है चाहे उनकी आय कितनी भी हो उसी में से एक शानदार पालिसी है जिसका नाम है एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी इस पालिसी में निवेश करे पर निवेशकों को 75 लाख रूपए दिए जाते है
एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी में आप वहुत ही कम निवेश करके एक उच्च फंड जमा कर सकते है तो भारतीय बीमा निगम की इस एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी के वारे में और डिटेल में जानते है की कौन से लोग इसमें निवेश कर सकते है और कितना प्रीमियम आपको इसमें देना होगा
एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी(LIC New Yuva Term Policy)
एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी वर्तमान समय में युवाओ के लिए शुरू की गयी एक टर्म पालिसी है जिसमे अगर आपको 33000 रूपए के निवेश पर 1 करोड़ से भी अधिक का टर्म इंस्युरेन्स मिलता है और भी के समय में LIC की इस पालिसी में युवाओ के लिए कई लाभ दे रही है इसके साथ lic की यह पालिसी एक प्रकार की नॉन लिक्विड प्लान है
एलआईसी न्यू युवा टर्म पॉलिसी में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इसके साथ इस पालिसी में टर्म 15 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रहती है
LIC Yuva Term Policy Premium
अगर आप LIC Yuva Term Policy में निवेश करके 50 लाख रूपए का sum of assurd लेना चाहते है तो अगर जो भी व्यक्ति यह पालिसी लेना चाहता है तो उसकी अगर आयु 20 वर्ष है तो उसे इसके लिए सालाना 4550 रूपए का प्रीमियम भरना होगा
इसके अलावा जो व्यक्ति की आयु 30 वर्ष है और व्ह इस प्लान को लेना चाहता है तो उसके पास 30 वर्ष से 50 वर्ष तक के लिए निवेश कर रहा है तो फिर उसे जो सालाना प्रीमियम है वह ज्यादा देना पड़ेगा जो की 5,950 रुपए है लेकिन अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र में शुरू करना चाहता है तो फिर उसे सालाना 8700 रूपए का प्रीमियम देना होगा
LIC की इस पॉलिसी में मिलता है 75 लाख रूपए का फण्ड
अगर कोई व्यक्ति 50लाख से 75 लाख रूपए का sum of assured चाहता है तो आपको इसके लिए ₹100000 के मल्टीप्लिकेशन के हिसाब से निवेश करना होता है तो फिर इसी प्रकार से अगर आप 50 लाख से 75 लाख रूपए लेना चाहते है तो आपको इसके लिए 25 लाख रूपए के मल्टिप्लिकेशन का चुनाव करना होगा
LIC Yuva Term Policy Premium लाभ
LIC की इस LIC Yuva Term Policy में आपको मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है इसके साथ इसमें आपको कई अन्य लाभ भी दिए जाते है जिसे की जैसे अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो सारे पैसे उसके परिवार के नॉमिनी को दिए जाते है इसमें आपको डेथ बेनिफ्ट भी दिया जाता है साथ ही में अगर आप इस पालिसी मे जो प्रीमियम दिया जाता है उसका 7 गुना तक दिया जाता है