एलआईसी भारत कि एक इंश्योरेंस कंपनी है जिसमे आपको कई तरह के पेंशन प्लान भी मिलते है जिनमे अगर आप निवेश करते है तो आपको कुछ सालो के बाद हर मैंने एक रेगुलर इनकम मिलनी शुरू हो जायेगी LIC की तरफ से आने वाले इस प्लान में आपको सिर्फ एक बार पैसे जमा करने होते है फिर आप जब 40 वर्ष के हो जाते है तो फिर आपको इससे एक रेगुलर पेंशन मिलेगी
LIC के इस प्लान में अगर आप सही से निवेश करते है तो फिर जब आपका रेटायर्मेंट होता है तो आपको फिर हमें महीने पेंशन मिलेंगे LIC की इस पालिसी का नाम है LIC Saral Pension Yojana इसमें आपको पेंशन दी जाती है इस योजना में आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है फिर आपके रेटायर्मेंट के बाद आपको हर मैंने पैसे दिए जायेगे
Life Insurance Corporation की धांसू पॉलिसी
एलआईसी कंपनी की LIC Saral Pension Yojana काफी ज्यादा पॉपुलर योजना है इस योजना की अच्छी बात यह है की इसमें एक बार निवेश करने पर आपको फिर जिंदगी भर पेंशन मिलेगी इसलिए इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है तो अगर आप चाहते है की आप अपने रिटारमेंट के बाद एक इनकम सोर्स के रूप में हर महीने पेंशन पाए तो आपको अपने रेटायर्मेंट प्लान के लिए एलआईसी सरल पेंशन योजना आपके लिए काफी अच्छी हो सकती है क्योकि आपको जो रेटायर्मेंट की ग्रेच्युटी पर जो पैसे मिलते है उन्हें आप इस स्कीम में निवेश कर देते है तो फिर आपको हर महीने इससे एक रेगुलर पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी
LIC Saral Pension Yojana में कौन-कौन निवेश कर सकता है
LIC Saral Pension Yojana में निवेश 40 वर्ष से 80 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है इसमें जब आप पालिसी को खरीदते है तो फिर आपको सिर्फ एक वार ही प्रीमियम देना होता है प्रीमियम देने के बाद से ही आपको फिर पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है और इसमें आप 6 महीने बाद अपनी पालिसी को सरेंडर भी कर सकते है इसके अलावा पॉलिसीधारक की अगर किसी कारण वस उसकी मृत्यु हो जाती हो तो पालिसी के सारे पैसे उसके नॉमिनी को मिल जाते है
हर महीने पेंशन के लिए बेस्ट है LIC की पेंशन पॉलिसी
अगर आप हर महीने निश्चित आय अपनी पेंशन के रूप में पाना चाहते है यह एक तत्काल एन्युटी प्लान है जिसमे आप अपनी इक्छा के हिसाब से अपनी पेंशन को मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकते है और अगर आप एक मासिक आय की रूप में इसे लेते है तो आपको यह एक रेगुलर इनकम के रूप में लगने लगती है जिससे आपको जो भी जरूरते है वह पूरी होती रहती है
ऐसे मिलते है Life Insurance Corporation की इस पॉलिसी में निवेश से हर महीने पैसे
LIC की इस पालिसी में निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा नहीं है आप कितने भी पैसे इसमें निवेश कर सकते है लेकिन इसमें जो न्यूनतम जमा राशि है जैसे आप मात्र 1000 रूपए की पेंशन लेना चाहते है तो आपको सिर्फ एकमुश्त 2.50 लाख रूपए जमा करने होंगे फिर आप जैसे अगर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र अभी के समय में 42 वर्ष है और वह 30 साल के लिए पैसो को निवेश करता है तो फिर एन्युटी पर उसे 12,388 रुपये पेंशन के तौर पर हर महीने मिलने शुरू हो जायेगे इसमें आप सिंगल या फिर जॉइंट अकाउंट के रूप में भी निवेश कर सकते है और जो भी पैसे है उनकी आप नॉमिनी भी कर सकते है जिससे अगर पोलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो सारे पैसो को नोमनी को दिए जाते है